Entertainment

MeToo की मुहिम छेड़ने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बॉलीवुड में वापसी, ठुकराई अमेरिकी डिफेंस सेक्टर की नौकरी

नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ साल पहले बॉलीवुड में MeToo Movement की मुहिम छेड़ने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता फ़िल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बी पोस्ट लिखकर अपने इस फ़ैसले के पीछे वजह का खुलासा किया और बताया कि वो क्यों अपनी आईटी बैकग्राउंड के मुक़ाबले कला के प्रति अपने लगाव को तवज्जो दे रही हैं।

पोस्ट की शुरुआत तनुश्री यह बताते हुए करती हैं कि उनको लेकर ख़बरें आ रही थीं कि वो लॉस एंजेलिस में आईटी जॉब कर रही हूं। तनुश्री कहती हैं- मैं असल में आईटी की ट्रेनिंग ले रही थी और अमेरिकी सरकार के डिफेंस सेक्टर में एक बेहतरीन नौकरी का अवसर मेरे हाथ में था। यह बहुत सम्मानजनक नौकरी थी, क्योंकि इसके लिए ज़रूरी अनुशासन, सम्प्रभुता और दृढ़ निश्चय सैन्य बैकग्राउंड होने के कारण मेरे अंदर है, लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मैं अपने कला-प्रेम को एक बार फिर आज़माना चाहती हूं।

डिफेंस की नौकरी नेवाडा में थी, जिसके लिए पैनडेमिक के बाद मुझे लॉस एंजेलिस/न्यूयॉर्क छोड़कर शिफ्ट होना पड़ता और तीन साल तक अमेरिका से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलती। मुझे तीन साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन करना पड़ता, क्योंकि रक्षा संबंधी प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा नियम सख्त होते हैं। चूंकि में दिल से एक कलाकार हूं, जो कुछ बेहद ख़राब इंसानों द्वारा पैदा की गयी दिक्कतों की वजह से अपने कला के रास्ते से भटक गयी थी, मैंने तय किया कि जल्दबाज़ी में निर्णय नहीं करूंगी और बॉलीवुड में उपलब्ध सभी विकल्पों पर इत्मिनान से विचार करूंगी। बॉलीवुड और मुंबई मेरे प्रति बहुत अच्छे रहे हैं, इसलिए मैं भारत वापस आ गयी और कुछ वक़्त यहां रहकर दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी।

तनुश्री बताती हैं कि उन्हें फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के ऑफर्स मिले हैं और इडस्ट्री मेरे दुश्मनों के मुक़ाबले मुझे लेने के लिए अधिक उतावली है। फ़िलहाल मैं तीन बड़े दक्षिण भारतीय फ़िल्म मैनेजरों और मुंबई में 12 कास्टिंग मैनेजरों के संपर्क में हूं। तनुश्री बताती हैं कि उन्होंने 15 किलोग्राम वज़न कम किया है और दावा करती हैं कि कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज उनमें दिलचस्पी ले रहे हैं।

 

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.