Breaking News

कोरोना से देश में राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।

वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के 200 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। देश में आज कोरोन संक्रमण के 250 से भी कम नए मामले सामने आए हैं।

चीन में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए भारत में भी एहतियातन कई कदम उठाए जा रहें हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगले 40 दिन भारत में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने की संभावना है। लिहाजा लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह वैक्सीनेशन कराने की अपील की जा रही है।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 268 नए मामले सामने आए थे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 25 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (30 December 2022) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 243 नए केस सामने आए। इस दौरान 196 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 609 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 47 की तेजी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 78 हजार 158 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 877 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 697 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.