Breaking News

बिहार में Press Card के जरिए ठगे लाखों, शातिर ठग एटीएम बदल कर भी ठगी की वारदात को दे रहे अंजाम

बिहार में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, कहीं ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी हो रही है, तो कहीं लोन दिलाने के नाम पर, शातिर ठग एटीएम बदल कर भी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

 

वारदात को अंजाम देने के लिए वह प्रेस कार्ड तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताज़ा मामला बिहार के पूर्णिया ज़िले का है, जहां पुलिसे ने एटीएम चोर गिरोह को बेनक़ाब किया है। पुलिस 6 शातिरों को गिरफ्ताप करते हुए 135 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। इसके साथ ही उनके पास से फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड भी मिला है। इनके शातिर तरीक़ से ठगी करने के मामले को देख कर पुलिस भी हैरान रह गई।

नए तरीके से ठगी कर रहे थे शातिर

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। हालांकि अब लोग इस तरह की ठगी से बखूबी वाक़िफ हो चुके हैं। एटीएम से पैसे निकालने के दौरान सतर्कता भी बरत रहे हैं। इसके बावजूद कई इलाकों में अभी भी ठग नए-नए तरीक़े से ठगी कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। पूर्णिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां प्रेस कार्ड दिखाकर लोगों को अपने भरोसे में लिया और फिर एटीएम बदल कर ठगी कर ली। अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोगो मीडिया कर्मी समझकर अंजान पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं। शातिर इसी का फ़ायदा उठाते हुए लोगों को शिकार बना लेते हैं।

मीडियाकर्मी बताकर कर रहे थे ठगी

पूर्णिया के एक युवक ने बताया कि पुरानी बस स्टैंड एटीएम के पास कुछ लोग मीडियाकर्मी बताते हुए रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस दौरान एटीएम से एक आदमी पैसा निकालने गया तो उसे निकासी करने में कुछ दिक्कत हो रही थी। तो उसने मीडियाकर्मी समझकर उससे मदद मांगी तो ठग ने झांसे में लेते हुए एटीएम कार्ड ही बदल लिया। इतने में संबंधित व्यक्ति ने उसकी जालसाज़ी समझ ली। फिर विवाद शुरू हो गया। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौक़े पर पर पुलिस पहुंची।

ग्रामीण इलाके के लोगों को लगाता था चूना

पुलिस को देखने के बाद शातिर वहां से भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 आरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विभिन्न बैंको के 135 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, 5 बाइक और फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड भी बरामद किया। ग़ौरतलब है कि उनके पास से एएसाई का मोबाइल भी बरामद हुआ, जिनकी शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पूर्णिया से लेकर बायसी डगरूवा तक शातिरों का गैंग सक्रिय रहता था। ग्रामीण इलाके के लोगों से मदद के नाम पर ठगी कर लेता था। गैंग का एक व्यक्ति एटीएम बदलकर लोगों को बातों में फंसाता था और दूसरा आरोपी एटीएम से पैस निकाल लेता था।

6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि शातिरों के गैंग में बिहार के विभिन्न जिलों के ठग शामिल हैं। पुलिस ने मोनू कुमार सिंह (अररिया), आशीष कुमार सिंह (अररिया), राजेश कुमार उर्फ राजीव कुमार सिंह (पूर्णिया), प्रशांत कुमार सिंह (पूर्णिया), टिंकू सिंह (सहरसा) और परमवीर कुमार सिंह (बख्तियारपुर मानसी) को गिरफ्तारर किया है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

7 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

7 months ago

This website uses cookies.