English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-17 101823

 बिहार में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, कहीं ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी हो रही है, तो कहीं लोन दिलाने के नाम पर, शातिर ठग एटीएम बदल कर भी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

 

वारदात को अंजाम देने के लिए वह प्रेस कार्ड तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताज़ा मामला बिहार के पूर्णिया ज़िले का है, जहां पुलिसे ने एटीएम चोर गिरोह को बेनक़ाब किया है। पुलिस 6 शातिरों को गिरफ्ताप करते हुए 135 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। इसके साथ ही उनके पास से फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड भी मिला है। इनके शातिर तरीक़ से ठगी करने के मामले को देख कर पुलिस भी हैरान रह गई।

नए तरीके से ठगी कर रहे थे शातिर

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। हालांकि अब लोग इस तरह की ठगी से बखूबी वाक़िफ हो चुके हैं। एटीएम से पैसे निकालने के दौरान सतर्कता भी बरत रहे हैं। इसके बावजूद कई इलाकों में अभी भी ठग नए-नए तरीक़े से ठगी कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। पूर्णिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां प्रेस कार्ड दिखाकर लोगों को अपने भरोसे में लिया और फिर एटीएम बदल कर ठगी कर ली। अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोगो मीडिया कर्मी समझकर अंजान पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं। शातिर इसी का फ़ायदा उठाते हुए लोगों को शिकार बना लेते हैं।

Also read:  मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोला- 'अग्निपथ' योजना इतनी ही अच्‍छी है तो MLA और MP के बच्‍चों के लिए बना दो ये नियम

मीडियाकर्मी बताकर कर रहे थे ठगी

पूर्णिया के एक युवक ने बताया कि पुरानी बस स्टैंड एटीएम के पास कुछ लोग मीडियाकर्मी बताते हुए रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस दौरान एटीएम से एक आदमी पैसा निकालने गया तो उसे निकासी करने में कुछ दिक्कत हो रही थी। तो उसने मीडियाकर्मी समझकर उससे मदद मांगी तो ठग ने झांसे में लेते हुए एटीएम कार्ड ही बदल लिया। इतने में संबंधित व्यक्ति ने उसकी जालसाज़ी समझ ली। फिर विवाद शुरू हो गया। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौक़े पर पर पुलिस पहुंची।

Also read:  गोधरा कांड के बाद 17 सदस्यों की हत्या के आरोपी 22 लोगों को मंगलवार को सबूत के अभाव में बरी कर दिया

ग्रामीण इलाके के लोगों को लगाता था चूना

पुलिस को देखने के बाद शातिर वहां से भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 आरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विभिन्न बैंको के 135 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, 5 बाइक और फ़र्ज़ी प्रेस कार्ड भी बरामद किया। ग़ौरतलब है कि उनके पास से एएसाई का मोबाइल भी बरामद हुआ, जिनकी शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पूर्णिया से लेकर बायसी डगरूवा तक शातिरों का गैंग सक्रिय रहता था। ग्रामीण इलाके के लोगों से मदद के नाम पर ठगी कर लेता था। गैंग का एक व्यक्ति एटीएम बदलकर लोगों को बातों में फंसाता था और दूसरा आरोपी एटीएम से पैस निकाल लेता था।

Also read:  सऊदी शौरा काउंसिल के सदस्य को मिला फ्रेंच 'लीजन ऑफ ऑनर'

6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि शातिरों के गैंग में बिहार के विभिन्न जिलों के ठग शामिल हैं। पुलिस ने मोनू कुमार सिंह (अररिया), आशीष कुमार सिंह (अररिया), राजेश कुमार उर्फ राजीव कुमार सिंह (पूर्णिया), प्रशांत कुमार सिंह (पूर्णिया), टिंकू सिंह (सहरसा) और परमवीर कुमार सिंह (बख्तियारपुर मानसी) को गिरफ्तारर किया है।