Breaking News

सीएम शिवराज चौहान ने की पीएम मोदी की तारिफ कहा- PM Modi ऊपर से कठोर दिखते हैं, लेकिन अंदर से संवेदनशील हैं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश के दर्जनभर योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद करने वाले है। ये संवाद कार्यक्रम 4 चरणों में आयोजित किया जाएगा।

 

संवाद में राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही वर्चुअली जुड़ेंगे। पीएम मोदी के संवाद से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने हितग्राहियों से चर्चा की और पीएम मोदी की भी खुब तारीफ करी।

2014 तक दूसरें देशों में भारत को इज्ज़त से नहीं देखा जाता था – सीएम शिवराज

आज़ादी के अम्रत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , कृषि मंत्री कमल पटेल और विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने मनमोहन सिंह के समय का जिक्र किया और कहा कि मैं 2014 के पहले मुख्यमंत्री था , उस वक़्त प्रधान मंत्री दूसरी पार्टी के थे दूसरे देशों में भारत को इज़्ज़त की नज़रों से नहीं देखा जाता था। दुनिया में 2014 के बाद भारत को अब सब जानते है पहचानते हैं।

मोदी जी ऊपर से कठोर हैं लेकिन अंदर से हैं संवेदनशील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें सुभाष चंद्र बोस और वल्लभ भाई पटेल का संगम बताया। सीएम ने कहा कि – भारत की तस्वीर मोदी जी ने बदल दी, रुस और यूक्रेन के युद्ध में जब तिरंगा झंडा दिखते थे वो वहाँ की सेना छात्रों को रास्ता दे देती थी ।ये सब पीएम के नेतृत्व का कमाल है। एक व्यक्ति में इतनी क्षमता है , वो बिना रुके थके काम कर रहे है , एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। मोदी -मैन ओफ़ डायनामिक आयडीयज़ है। ऊपर से वो कठोर दिखते है,लेकिन अंदर से संवेदनशील है।

गरीब की थाली रहे ना ख़ाली ये सपना पीएम ने किया पूरा – सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य की तारीफ की और इसके पीछे पीएम की महत्वकांशी सोच को बताया। सीएम ने कहा कि- गरीब की थाली रहे ना ख़ाली ये सपना पीएम ने पूरा किया , बीजेपी ने पूरा किया मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा चिंता रहती है की एक मकान रहे। 30 लाख लोगों की सूची थी हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना की ,24 लाख बन कर तैयार है , छह लाख इस साल की आख़िर तक बनकर दे देंगे।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.