English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-31 122628

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश के दर्जनभर योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद करने वाले है। ये संवाद कार्यक्रम 4 चरणों में आयोजित किया जाएगा।

 

संवाद में राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही वर्चुअली जुड़ेंगे। पीएम मोदी के संवाद से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने हितग्राहियों से चर्चा की और पीएम मोदी की भी खुब तारीफ करी।

2014 तक दूसरें देशों में भारत को इज्ज़त से नहीं देखा जाता था – सीएम शिवराज

आज़ादी के अम्रत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , कृषि मंत्री कमल पटेल और विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने मनमोहन सिंह के समय का जिक्र किया और कहा कि मैं 2014 के पहले मुख्यमंत्री था , उस वक़्त प्रधान मंत्री दूसरी पार्टी के थे दूसरे देशों में भारत को इज़्ज़त की नज़रों से नहीं देखा जाता था। दुनिया में 2014 के बाद भारत को अब सब जानते है पहचानते हैं।

Also read:  9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी जी ऊपर से कठोर हैं लेकिन अंदर से हैं संवेदनशील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें सुभाष चंद्र बोस और वल्लभ भाई पटेल का संगम बताया। सीएम ने कहा कि – भारत की तस्वीर मोदी जी ने बदल दी, रुस और यूक्रेन के युद्ध में जब तिरंगा झंडा दिखते थे वो वहाँ की सेना छात्रों को रास्ता दे देती थी ।ये सब पीएम के नेतृत्व का कमाल है। एक व्यक्ति में इतनी क्षमता है , वो बिना रुके थके काम कर रहे है , एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। मोदी -मैन ओफ़ डायनामिक आयडीयज़ है। ऊपर से वो कठोर दिखते है,लेकिन अंदर से संवेदनशील है।

 गरीब की थाली रहे ना ख़ाली ये सपना पीएम ने किया पूरा – सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य की तारीफ की और इसके पीछे पीएम की महत्वकांशी सोच को बताया। सीएम ने कहा कि- गरीब की थाली रहे ना ख़ाली ये सपना पीएम ने पूरा किया , बीजेपी ने पूरा किया मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा चिंता रहती है की एक मकान रहे। 30 लाख लोगों की सूची थी हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना की ,24 लाख बन कर तैयार है , छह लाख इस साल की आख़िर तक बनकर दे देंगे।

Also read:  मध्य प्रदेश के सचिवालय में लगी आग, 12 हजार फाइलों पर लगी आग, विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार छूपाने के बहाने आग लगाने का लगाया आरोप