English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

डब्लू डब्लू ई (WWE) का सबसे बड़ा फाइटर डेडमैन यानी अंडरटेकर (Undertaker) के सफर को 30 साल पूरे हो गए हैं. इन 30 सालों में अंडरटेकर ने विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाई. इस सफर में उन्होंने अपने कैरेक्टर और फाइट से सबको हौरान कर दिया. ‘द अंडरटेकर (The Undertaker)’ ने अपने करियर की शुरुआत 1987 मे की थी. वहीं, ‘डेडमैन’ के इस सफर पर भारत ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए ट्रिब्यूट दिया है. हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फैन्स का क्रेज ‘द अंडरटेकर’ को लेकर देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से लेकर युवाओं तक के सिर पर उनका क्रेज चढ़ा हुआ है.

वीडियो को शेयर करते हुए ‘सोनी स्पोर्ट्स’ ने कैप्शन में लिखा, “बच्चे का डर, एक लड़के का हीरो. एक आदमी का स्टाइल ऑइकन और हर किसी का बचपन. इस स्पेशल ट्रिब्यूट फिल्म के जरिए टेकर के 30 सालों को सेलिब्रेट कर रहे हैं.” वहीं, वीडियो पर अंडरटेकर (Undertaker) का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “दुनिया भर के प्रशंसकों से वर्षों से प्राप्त समर्थन अब भी मुझे हैरान करता है.”

Also read:  अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम है अब 'लक्ष्मी',हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की धृष्टता बोले मुकेश खन्ना

अंडरटेकर (Undertaker Twitter) ने आगे लिखा, “भारत के फैन्स को धन्यवाद. आशा करता हूं आप अंडरटेकर के 30 साल एंजॉय करेंगे.” अंडरटेकर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Also read:  Priya Prakash Varrier लहंगा पहन 'लाल इश्क' गाने पर झमती आईं नजर, Video में दिखा जबरदस्त अंदाज