English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस अपने इवेंट की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच नियमित अंतराल पर शेयर कर रही हैं. अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने फिर से अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जो खूब सुर्खियो में है. फोटो में अनन्या पांडे (Ananya Panday Photo) बेहद ग्लैमरस और ब्युटीफुल नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और अंदाज फोटो में देखने लायक है. अनन्या पांडे के इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Also read:  VJ Chitra Death: होटल के कमरे में मिला 28 साल की अभिनेत्री वीजे चित्रा का शव, आत्महत्या की आशंका

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्काई ब्लू कलर की स्लिप ड्रेस में दिख रही हैं. तस्वीरों में वो अपने टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. अनन्या पांडे की इन फोटोज पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अनन्या की दोस्त सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी अपना कमेंट किया है. सुहाना खान ने कमेंट में लिखा है: ‘ब्यूटीफुल’. इसके साथ ही उन्होंने इमोजी भी शेयर की हैं.

Also read:  महामारी के बीच बेटी इरा के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे आमिर खान, वायरल हुई तस्वीरें

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की तस्वीरों को लाखों लाइक मिल चुके हैं. बता दें, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of The Year 2)’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आईं. इससे पहले एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में नजर आईं थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.