आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत बचाव कार्य खत्म होने के बाद फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
अमेरिका के बोस्टन में गुरुवार (स्थानीय समय) को एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन मिस्टिक नदी के ऊपर एक पुल को पार रही थी कि अचानक ट्रेन के आगे के डिब्बे आग की चपेट में आ गए। ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन पुल के उपर खड़ी थी और ट्रेन के सभी दरवाजे बंद थे। ऐसे में यात्रियों ने ट्रेन की एमरजेंसी खिड़कियों से बाहर कूदना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ बुजुर्ग कूद भी नहीं सकते थे तो वो मदद का इंतेजार करते रहे।
वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक महिला मिस्टिक नदी में तैरती नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि जलती हुई ट्रेन से जान बचाने के लिए ये महिला नदी में कूद गई।
Clear video of flames and smoke pouring from under the Orange Line train this morning in Boston. Passengers broke through windows to get to safety. (Video from John Gosselin) #WBZ pic.twitter.com/5innaI5d5R
— Liam Martin (@LiamWBZ) July 21, 2022
घटना के वक्त ट्रेन में 200 लोग थे सवार
जैसे ही ट्रेन में आग लगने की खबर अधिकारियों को हुई तो राहत बचाव कार्य के लिए टीमें बुलाई गई। जानकारी के मुताबिक 200 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं कुछ लोग पहले ही ट्रेन की खिड़कियों से कूदकर ट्रैक पर चल कर चले गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग तब लगी जब एल्यूमीनियम साइडिंग के समान एक धातु की पट्टी ट्रेन की कार से ढीली हो गई और तीसरी रेल के संपर्क में आ गई जिसमें बिजली सप्लाई थी। इसके बाद तीसरी रेल की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई।
New video shows a person in the water after an Orange Line train broke down and started smoking over the Mystic River.
Riders had to climb off the train on to the tracks and walk back to the station. Witnesses say one person even jumped into the water. pic.twitter.com/Gvimj7krf9
— Rob Way (@RobWayTV) July 21, 2022
पानी में कूदने वाली महिला सुरक्षित
मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पानी में कूदने वाली महिला ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से इनकार कर दिया है।मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी की मानें तो जिस रेल लाइन पर ट्रेन में आग लगने से कई ट्रेने प्रभावित हुई थी उसे राहत बचाव कार्य खत्म होने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है।