English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-07 163827

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार में आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय ने बताया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश की राष्ट्रपति ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया।

Also read:  भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले, देश भर में अगले दो दिन नहीं लगेगा टीका

 

उधर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में ताकतवर नेता में शुमार किए जाने वाले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से जेल में बंद सिसोदिया और जैन ने 28 फरवरी को अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इसे लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया।’

Also read:  हरिश रावत के कांग्रेस की सरकार बनाने के दावे पर धामी ने कहा- हरीश रावत पर हमला, कहा-हरीश रावत की खुशी केवल कुछ दिनों की है, सत्ता में तो हम...