नई दिल्ली:
म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (AR Rahman) की मां का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी सिंगर ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी है. सिंगर ने ट्वीट करते हुए अपनी मां करीमा बेगम (Kareena Begum) का फोटो शेयर किया और फैन्स को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें, ए आर रहमान अपनी मां के बहुत ही करीब थे. वह हर मौके पर अपनी मां की हमेशा बात करते थे. ऑस्कर अवार्ड मिलने के दौरान भी उन्होंने इसका श्रेय अपनी मां को दिया था.
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020
ऐसे में मां के अचानक चले जाने से एक आर रहमान (AR Rahman Twitter) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रहमान के पोस्ट पर जहां फैन्स उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, सेलेब्स सिंगर को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं. सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghosal) ने ट्वीट करते हुए दुख जताया और लिखा, “यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ रहमान सर. जिन लोगों से मैं अभी तक मिली हूं,वह उन सबमें सबसे ज्यादा कोमल और स्नेही व्यक्ति थीं. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना.”