English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-29 120438

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार में गहरी जड़ें रखने वाले सभी एक साथ आ गए हैं और देश के संवैधानिक संस्थानों पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिलसिलेवार ट्वीट किए। 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा, “मोदी जी, अडानी की शेल कॉस में 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके “भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान” के सदस्य है? आप इस गठबंधन के संयोजक हैं? खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बता छवि में बदलाव बंद कीजिए!”

 

Also read:  छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना कार में लगी आग, कार 3 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें- कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर1 भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों? राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मध्य प्रदेश का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाला में क्या भाजपा नेता शामिल नहीं?”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे पूछा, “विपक्ष के 95 प्रतिशत नेताओं पर ईडी और भाजपा में शामिल नेता वॉशिंग मशीन से धुलकर साफ? छप्पन इंच की छाती है तो जेपीसी बैठाइये और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कांफ्रेंस कीजिये। हाँ! उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि-“आप आम कैसे खाते हैं” या “आप थकते क्यों नहीं”!”

Also read:  कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद का विवादित बयान, भाजपा नेता आनंद सिंह की तुलना की वेश्या से