English മലയാളം

Blog

दिल्ली में अब आरटीपीसीआर की जांच कम कीमत में होगी। यह निर्देश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 की जांच सरकारी अस्पतालों में तो मुफ्त होती है लेकिन अब निजी लैब में भी यह जांच कम कीमत में होगी।

Also read:  'मन की बात' में बोले PM मोदी, हमारे युवा साथियों की पढ़ाई और सीखने के तरीकों को ही बदल दिया

सत्येंद्र जैन का कहना है कि हम जल्द इसे लेकर आदेश पारित करेंगे। वर्तमान में दिल्ली में आरटीपीसीआर जांच की कीमत 2400 रुपये है, जिसे सरकार ने 1000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि कीमत 1000 रुपये से भी कम रखी जा सकती है।
बता दें कि हाईकोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को आरटीपीसीआर जांच की ज्यादा कीमतों के लिए फटकार लगाई थी।