English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-05-02 112811

 वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) का भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार खौफ देखने को मिल रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से इसके बढ़ते ग्राफ पर ब्रेक लग गया है।

देश में पिछले 9 दिनों से कोरोना के नए केस के मामले में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही 28 दिन बाद देश में एक दिन में 4000 से कम कोरोना के नए केस सामने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 3325 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना (Corona Update) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 3325 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 17 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 4282 नए केस सामने आए थे जबकि 14 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 957 की गिरावट दर्ज की गई है।

Also read:  भाजपा ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अहमदनगर का नाम बदलने की मांग की

देश में फिर डराने लगा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (2 May 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3325 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 17 व्यक्तियों की मौत की खबर है। इनमें 7 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। वहीं इस दौरान देश में 6,379 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 47,0246 से घटकर 44,175 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3071 की कमी दर्ज की गई है।

Also read:  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला करके अपने दो भाइयों की हत्या कर दी

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,49,52,996 हुई 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार 996 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 77 हजार 257 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 564 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

  • अभी कुल एक्टिव केस- 44 हजार 175
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार 996
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 43 लाख 77 हजार 257
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 564
Also read:  गुजरात के युवा नेता, हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश कहां हैं 2017 चुनाव के बाद, 2022 चुनाव में कहां हैं इनका भविष्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 4.92 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 4.00 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत शामिल है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।