English മലയാളം

Blog

भोपाल: 

MP Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 723 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,72,082 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,958 हो गई. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से राजगढ़ में दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, होशंगाबाद एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.”

Also read:  पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा-

अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 481, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 203 एवं ग्वालियर में 162 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.”

Also read:  तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार को दी अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 220 नए मामले भोपाल जिले में आए, जबकि इंदौर में 77, जबलपुर में 34 एवं ग्वालियर में 36 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,72,082 संक्रमितों में से अब तक 1,60,586 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,538 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Also read:  पैंगबर मोहम्मद पर बयानबाजी के मामले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सीएम योगी के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि रविवार को 1,107 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.