ई दिल्ली:
लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) अपने बेबाक विचारों के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही उनकी नई किताब रिलीज हुई है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा वह अकसर समसमायिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखते नजर आ जाते हैं. हाल ही में चेतन भगत (Chetan Bhagat Twitter) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में चेतन भगत ने कहा कि मुझे चुनने के लिए मत कहिए, ना ही मुझे नफरत करना सिखाओ और हमें हमेशा याद रखना चाहिए की आखिरकार हम सब भारतीय हैं. चेतन भगत का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं सुशांत को प्यार करता हूं, मैं बॉलीवुड को प्यार करता हूं, मैं उन लोगों को प्यार करता हूं, जो सुशांत की परवाह करते हैं. मैं भारत से प्यार करता हूं. मैं महाराष्ट्र से प्यार करता हूं. मुझे लेफ्ट और राइट के अच्छे तर्क-विर्तक वाली बाते पसंद हैं. मुझे बीजेपी और कांग्रेस के अच्छे नेता पसंद हैं.”
बता दें कि बीते कुछ दिनों से ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड लगातार चर्चा में बना हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे कई कलाकारों के नाम सामने आए हैं. वहीं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत भी लगातार बॉलीवुड को बुलीवुड कहते हुए उसकी आलोचना कर रही हैं. वहीं, चेतन भगत भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रख रहे हैं.
\