English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-12 203958

पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर में स्थित एक बहुमंजिली इमारत की 11 वीं मंजिल पर मंगलवार दोपहर आग लग गई।

 

आग में वहां मौजूद 4 लोग फंस गए। पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस के फायर फाइटर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने के साथ ही फंसे हुए चारों लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दोपहर मंगलवार दोपहर करीब 12.30 में फायर ब्रिगेड को जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर किर्ती शिखर बिल्डिंग के 11 वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 11 गाडिय़ां भेजी गई। पहुंचे फायर कर्मियों को पता चला कि आग बिल्डिंग में स्थित एक ऑफिस में शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिस फ्लोर पर आग लगी है। इस दौरा उस फ्लोर पर काम करने वाले चार लोग लगी आग के बाद अंदर ही फंस गए थे। वहीं आग के कार उस मंजिल के प्रवेश मार्ग पर गहरा धुआं भर गया था। इसके बाद फायर कर्मी की टीम ने उस बिल्डि से लगे एक अन्य बिल्डिंग से सीढी लगाकर एसी वेंट व खिडक़ी के माध्यम से प्रवेश किया और वहां फंसे चार लोगों को सुलक्षित बाहर निकाल लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

Also read:  चुनाव नजदीक आते ही विधायक करने लगे बाइक की सवारी, सुनने लगे जनता की समस्या