English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-11 102444

पोखारी कृष्णापुरी नयी बस्ती में रामनवमी पूजा के बाद झंडा खड़ा करते ही 1.32 लाख वोल्ट हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे पुजारी अंकित शर्मा (30) समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये। सभी को एमजीएम ले जाया गया।

 

यहां गंभीर रूप से झुलसे पुजारी अंकित शर्मा को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर पौने तीन बजे की है।

वहीं, बस्ती के उत्कर्ष कुमार मिश्रा (14), झंडा के सामने खड़े नरेंद्र सिंह (30), राज कर्मकार (16) को एमजीएम के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी को 24-48 घंटे निगरानी में रखा जायेगा। झारखंड स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अमरनाथ ने घायलों का बेहतर इलाज करने की मांग की।

Also read:  कर्नाटक के एक जज को 'ट्रांसफर की धमकी' मिली, राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, राहुल गांधी बोले- डरो मत

जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पोखारी में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। तीन लोग झुलस गये हैं। घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया जा रहा। रामनवमी के दिन करंट से मौत की खबर दु:खद है। बिजली पदाधिकारी से बात करूंगा।

Also read:  राजस्थान में गर्मी रुकने का नाम नहीं ले रही, उमस के चलते जनता बेहाल, रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा

5 साल से हो रही रामनवमी पूजा

पोखारी कृष्णापुरी बस्ती में पिछले पांच साल से रामनवमी की पूजा हो रही है। यहां पहले छोटे स्तर पर छोटे झंडे के साथ पूजा होती थी। पहली बार बड़ा बांस लगाया जा रहा था, जो पूजा के बाद खड़ा करते ही समीप से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। पुजारी अंकित शर्मा की कुछ दिनों के बाद शादी होने वाली थी। वह नवरात्र कर रहे थे। हाइटेंशन तार के नीचे आबादी वाले इलाकों में जाली लगाने व हाइटेंशन तार को शिफ्ट करने की योजना है। हालांकि इस पर कई जगह काम शुरू नहीं हुआ है।

Also read:  कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून वापल लेने का लिया बड़ा फैसला, आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक करेंगे पेश

ट्रांसमिशन हाइटेंशन लाइन के 1.32 लाख वोल्ट की चपेट में आकर एक की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। पहले की घटना से सबक लेकर घनी आबादी वाले इलाकों से हाइटेंशन तार को शिफ्ट किया गया है। तार के नीचे जाली लगायी गयी है। शेष स्थानों पर जल्द ही यह कार्य कराया जायेगा।