English മലയാളം

Blog

indiantrain2-5

इन सभी ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी। इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही इन सभी ट्रेनों में कोरोनावायरस से संबंधित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

 

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल हमेशा अपनी सेवाओं में बदलाव करती रहती है। रेल यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा सेवा देने की दिशा में भारतीय रेल के मध्य रेलवे जोन ने कुछ ट्रेनों के सभी पुराने कोच को बदलकर नए कोच लगाने का ऐलान किया है। मध्य रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक इन ट्रेनों में पुराने पारंपरिक ICF कोच को हटाकर नई टेक्नोलॉजी वाले LHB कोच लगाए जाएंगे।

इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे नए LHB कोच

गाड़ी संख्या 11427/11428 पुणे-जसीडीह जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस

Also read:  नेपाल में संसद व विधानसभा सदस्यों के लिए मतदान आज, सुरक्षा एजेंसी सतर्क

गाड़ी संख्या 11427 पुणे-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस 7 जनवरी 2022 से नए एलएचबी कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी। जबकि वापसी दिशा में आने वाली गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 9 जनवरी 2022 से नए कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी।

गाड़ी संख्या 11407/11408 पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी 2022 से नए एलएचबी कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी। जबकि वापसी दिशा में आने वाली गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 13 जनवरी 2022 से नए कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी।

गाड़ी संख्या 22151/22152 पुणे-काजीपेट जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22151 पुणे-काजीपेट जंक्शन एक्सप्रेस 14 जनवरी 2022 से नए एलएचबी कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी। जबकि वापसी दिशा में आने वाली गाड़ी संख्या 22152 काजीपेट जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 16 जनवरी 2022 से नए कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी।

Also read:  विश्व कप के दौरान MERS-CoV के बारे में कतर के शोधकर्ताओं ने काल्पनिक चिंताओं को खारिज किया

गाड़ी संख्या 12103/12104 पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 18 जनवरी 2022 से नए एलएचबी कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी। जबकि वापसी दिशा में आने वाली गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 19 जनवरी 2022 से नए कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी।

इन सभी 4 ट्रेनें एक सेकंड क्लास एसी, चार थर्ड क्लास एसी, 8 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड क्लास सीटिंग और एक जेनरेटर वैन के साथ चलेंगी।

इनके अलावा दो और ट्रेनों में लगाए जाएंगे LHB कोच

गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 25 मार्च 2022 से नए एलएचबी कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी। जबकि वापसी दिशा में आने वाली गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस 27 मार्च से नए कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी। ये ट्रेन 2 सेकंड क्लास एसी, 6 थर्ड क्लास एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 सेकेंड क्लास सीटिंग, 1 पेंट्री कार और 1 जेनरेटर वैन के साथ यात्रा करेंगी।

Also read:  बिहार में पहली बार JEE Advanced की परीक्षा 11 शहरों में होगी

गाड़ी संख्या 12993/12994 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 31 दिसंबर 2021 से नए एलएचबी कोच के साथ यात्रा शुरू कर चुकी है। जबकि वापसी दिशा में आने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 जनवरी 2022 से नए कोच के साथ यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन 1 सेकंड क्लास एसी, 5 थर्ड क्लास एसी, 9 स्लीपर क्लास, 4 सेकेंड क्लास सीटिंग, 1 पेंट्री कार और 2 जेनरेटर वैन के साथ यात्रा करेगी।

बताते चलें कि इन सभी ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी। इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही इन सभी ट्रेनों में कोरोनावायरस से संबंधित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।