ड्रग्स केस को लेकर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो का शिकंजा बॉलीवुड सितारों पर कसता जा रहा है। शुक्रवार को अर्जुन रामपाल एनसीबी के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग्स केस में सवाल पूछे जा रहे है। इससे पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिनों तक पूछताछ की गई।
Mumbai: Actor Arjun Rampal arrives at Narcotics Control Bureau (NCB)
NCB had conducted a raid at his premises on November 9. pic.twitter.com/CrM5NqvvxD
— ANI (@ANI) November 13, 2020
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पॉल पकड़े गए ड्रग सप्लायर अजीसियालस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) का करीबी है।
Mumbai: Narcotics Control Bureau arrests Paul Bartel, a friend of actor Arjun Rampal, in a drug-related case
— ANI (@ANI) November 13, 2020
इससे पहले एनसीबी ने अपने सर्च ऑपरेशन में अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी। जिसके बाद अभिनेता और ग्रैब्रिएला को समन भेजा था। बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे।
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया था। अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारने से एक दिन पहले एनसीबी ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था।