English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-26 082901

73rd Republic Day: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के परेड से पहले वॉर्म अप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सेना के जवानों को आईपीएल ट्यून सुनाकर वॉर्म अप किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हर साल राजपथ (Rajpath) पर परेड निकाली जाती है। इस परेड (Republic Day Parade) में अलग-अलग राज्यों की झांकियों के अलावा भारतीय सेना (जल, थल और वायु) और अन्य फोर्स (Indian Force) के जवान भी अपना करतब दिखाते हैं। ये परेड आप जब टीवी पर या प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं तो काफी रोमांचित भी होते हैं।

Also read:  यूपी में चुने गए विधायक लेंगे आज शपत, पहले सीएम योगी लेंगे शपत

वहीं क्या कभी आपने सोचा है और देखा है कि परेड (Parade) से पहले इसको लेकर होने वाली तैयारियां कैसी होती हैं। तैयारियों के दौरान का माहौल कैसा होता है। अगर नहीं तो हम आपको आज बताएंगे भी और दिखाएंगे भी कि किस माहौल में जवान परेड की तैयारियां करते हैं। दरअसल, इसे लेकर एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इसमें जिस तरह माहौल बनाकर जवानों का वॉर्म अप किया जा रहा है, उसे देखकर आप भी एंजॉय करेंगे।

धुन सुनते ही ठंड में जवानों का जोश भी गर्म

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि गणतंत्र दिवस (73 Republic Day) से पहले राजपथ (Rajpath) के आसपास ही बड़ी संख्या जवान खड़े हैं। ये जवान सेना के सैन्य बैंड से जुड़े हैं और 26 जनवरी को लेकर तैयारियां कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों दिल्ली का तापमान काफी ठंडा है, ऐसे में जवानों का जोश भी थोड़ा ठंडा नजर आता है। उन्हें वॉर्म अप (Warm up) करने के लिए अचानक बैंड पर कुछ ऐसी धुन बजती है कि जिसे सुनकर सभी जवान जोश में आ जाते हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, बैंड पर अचानक आईपीएल (IPL) की धुन बजने लगती है. आईपीएल (IPL Tune) की धुन बजते ही सभी जवान जोश में आकर परेड शुरू कर देते हैं। कई जवान चिल्लाते हैं और इस धुन को एंजॉय करते दिखते हैं. यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अभी तक करीब 79 हजार बार देखा जा चुका है. इसे हजारों बार रीट्वीट किया जा चुका है।

Also read:  वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस उतरी पटरी से, टला बड़ा हादसा