English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

Coronavirus in India: देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 75 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) 55,722 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 75 लाख 50 हजार 273 हो गई है. वहीं इस दौरान 579 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 14 हजार 610 पहुंच गई है. देश में इस वक्त 7 लाख 72 हजार 55 मामले एक्टिव हैं.

Also read:  COVID-19 भारत: पहली बार मामले में मृत्यु दर में 1.5% तक की गिरावट

बता दें कि इसके पहले 11 अगस्त को इससे कम मामले- 53,601 मामले सामने आए थे. वहीं, इतनी कम मौतें 19 जुलाई के बाद हुई हैं. 19 जुलाई को देश में 543 मौतें दर्ज की गई थीं. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या आठ लाख के नीचे रही है. इस बीमारी से देश में 66.6 लाख अब तक ठीक हो चुके हैं.

Also read:  एक अप्रैल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष के साथ ही कई नियमों में बदलाव, सरकार ने टैक्स, यात्रा, गोल्ड समेत कई चीजों में परिवर्तन

देश का रिकवरी रेट- 88.3% चल रहा है. वहीं रोज का पॉजिटिविटी रेट 6.5% चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 8,59,786 टेस्ट कराए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल टेस्ट 9,50,83,976 कराए जा चुके हैं.

भारत  सरकार ने कहा है कि 70 फीसदी मामलों में मरीजों को हल्के से बहुत हल्के कोरोना के लक्षण हैं. ऐसे मामलों में मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती करने की भी जरूरत नहीं होती है.

Also read:  भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार, अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक केस वाला देश

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो इससे अब तक चार करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 11 लाख मौतें हो चुकी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना केस है, यहां कुल केस 81,54,206 हैं. दूसरे नंबर पर भारत- 75,50,273, तीसरे नंबर पर ब्राज़ील- 52,24,362, चौथे नंबर पर रूस- 13,90,824 और पांचवें नंबर पर अर्जेंटीना- 9,89,680 है.