English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-09 093338

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ बन पूरी दुनिया के दिलों पर छा चुकीं ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं।

 

एक्ट्रेस को पिछले दिनों स्विमिंग पूल में अपनी चिलिंग तस्वीरों-वीडियोज (Priyanka Chopra Post) को साझा कर फैंस का दिल जीतते देखा गया है। वहीं, 8 मई ‘मदर्स डे’ के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नन्हीं परी की पहली झलक (Priyanka Chopra daughter) दुनिया के सामने पेश की है, जिसमें वो अपनी लाडली को सीने से लगाए प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक प्यारी पिक्चर (Priyanka Chopra daughter Picture) साझा की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी नन्ही परी को सीने को चिपकाए देखी जा रही हैं। हालांकि, पीसी ने बेटी के चेहरे पर दिल वाला स्टीकर लगाकर उसे छिपा दिया है। वहीं, बगल में प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) भी अपनी लाडली को बड़े ही प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का वॉर्म वेलकम किया है।

Also read:  43 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 961 हुई

प्रियंका चोपड़ा ने फोटो के साथ ही एक लंबा नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा,’इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों की ओर मुड़कर देखने के सिवाय कुछ नहीं कर सकते। बीते महीने हमारे लिए एक रोलरकोस्टर की तरह रहे। नैशनल इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) में 100 दिन बिताने के बाद हमारी छोटी बिटिया फाइनली घर आ गई है। हर फैमिली का सफर कुछ यूनीक होता है और उसमें कुछ विश्वास की जरूरत होती है। लेकिन हमारा पिछले कुछ महीनों का सफर बहुत चैलेंजिंग रहा। लेकिन हर पल हमारे लिए अनमोल है।’

Also read:  बिहार चुनाव : BJP ने किया 19 लाख नौकरियों, हर बिहारवासी को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा

प्रियंका के पोस्ट से साफ होता है कि उनकी लाडली जन्म के बाद से ही NICU में थी। हालांकि, अब उनकी घर वापसी पर सभी काफी खुश हैं, और एक-एक पल उनके साथ बिताने को बेताब हैं। वहीं, प्रियंका ने इस पोस्ट में ये भी साफ कर दिया है कि उनकी बेटी का नाम मालती मारिया चोपड़ा जोनस है।

Also read:  दिल्ली के तरज पर होगा पंजाब का विकास, भगवंत मान ने कहा-दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक मॉडल से सीखेंगे

प्रियंका ने पोस्ट को साझा करते हुए नोट में आगे लिखा है,’हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं कि हमारी बेटी घर आ गई है। इसके लिए हम लॉस एंजेलिस के Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai हॉस्पिटल के हर डॉक्टर, हर नर्स और स्पेशलिस्ट का शुक्रिया अदा करते हैं। वो हर कदम बिना किसी स्वार्थ के हमारे साथ थे। अब हमारा अगला पड़ाव शुरू होता है और हमारा बेबी एकदम स्ट्रॉन्ग है। चलो इसका सामना करते हैं मालती मारिया। मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं।’ बता दें कि कुछ समय पहले ही प्रियंका और निक सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं।