English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

Neha Kakkar Marriage: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने दिल्ली स्थित गुरुद्वारे में फेरे लिए. शादी की वायरल तस्वीरों और फोटो में नेहा कक्कड़ जहां पीच कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं रोहनप्रीत सिंह भी पिंक शेरवानी में जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Finally biggest wedding of dis year ❣️❣️❣️ most awating moment ❣️❣️? nehupreet ki shadi . . Congratulations ❣️❣️ #NehuPreet Ki Haldi Ceremony! ♥️???? @rohanpreetsingh ♥️? Our Outfits : @shilpiahujaofficial Jewellery : @indiatrend @justpeachyindia Styled By : @ritzsony @styledose1 Rohu’s Footwears: @italianshoesco Make up: @vibhagusain Hair: @deepalid10 Photography: deepikasdeepclicks #NehuDaVyah . . Some pics from #nehudavyah #nehupreet ?❣️? . . @rohanpreetsingh @nehakakkar . . . . . @nehakakkar @tonykakkar @sonukakkarofficial . . . Awww sweet ❤❤❤ @nehakakkar @tonykakkar @sonukakkarofficial #mirchimusicawards ・・・ @adityanarayanofficial @nehakakkar at on set Indian Idol #mumbai #Nehakakkar Follow @love_neheart_vrushali #Loveneheartvrushali #TonyKakkar #norafatehi #Indianidol #indiansingers  #IndianIdol10 #bollywoodcinema #bollywoodsongs #rakulpreetsingh #Urvashirautela #Danceplus3 #saregamapa #dilhaihindustani2 #kapilsharma   #pinkvilla #dipikapadukone #kajalagarwal #badshah#arjunkapoor #Bollywoodcelebrity #akshaykumar #indianwedding #ranveersingh

A post shared by Nehakakkar (@love_neheart_vrushali) on

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के शादी के वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें दोनों गुरुद्वारे में फेरे लेते नजर आ रहे हैं. वहीं अपने एक वीडियो में रोहनप्रीत सिंह और नेहा एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिखाई दे रहे हैं. फेरे और वरमाला के अलावा शादी से जुड़ी एक और सेरेमनी भी हुई, जिसमें नेहा कक्कड़ रेड लहंगे में नजर आईं. रेड लहंगे में नेहा कक्कड़ का लुक वाकई कमाल का लग रहा था. वहीं रोहनप्रीत सिंह भी नेहा रेड एंड व्हाइट शेरवानी में दिखाई दिए. नेहा और रोहनप्रीत से जुड़ी इन तस्वीरों और वीडियो को उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां नेहा (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे तो वहीं शादी के बाद दोनों पंजाब में धूमधाम से अपना रिसेप्शन करेंगे. शादी से पहले नेहा कक्कड़ की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी से जुड़े वीडियो भी खूब वायरल हुए थे. बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ था, जिसके जरिए दोनों पहली बार साथ काम करे नजर आए थे. इस गाने ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Also read:  नेहा कक्कड़ की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की Photos हुईं Viral