English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बिहार में बुधवार से शुरू हो चुके विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों के लिए वोटिंग हो रही है. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है. तीन चरणों में हो रहे चुनाव की शुरुआत के साथ थरूर ने कुछ महीने पहले कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान सैंकड़ों मील की पैदल यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों को याद किया है.

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘वो तेरी आंख के आंसू वो तेरे पाँव के छाले तुझे सब याद है ना? आज वोट डालने वाले!’

बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों में रोजगारी करने वाले मजदूरों पर बेरोजगारी, बेघर होने का खतरा और खाने-पीने की किल्लत का संकट आ पड़ा था. बिहार के लाखों मजदूर कोई रास्ता न सूझन के बाद अपने गृहराज्य लौटने का फैसला किया था. लेकिन चूंकि परिवहन के सभी साधन बंद थे, तो बहुत से मजदूरों ने ये रास्ता कई दिनों में पैदल ही तय किया.

Also read:  कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में गिरावट , 28 दिन बाद डेली केस 4000 से कम

बाद में यह मुद्दा उठाए जाने पर केंद्र सरकार ने स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई थीं. नीतीश सरकार की उस दौरान बहुत किरकिरी हुई थी. नीतीश कुमार ने उस वक्त यह भी कहा था कि जो जहां है, वो अभी वहीं रहे. जिसे लेकर विपक्ष ने उनपर जमकर हमला बोला था. बाद में नीतीश सरकार ने घोषणा की थी कि लॉकडाउन में अपना रोजगार खो चुके सभी लोगों को राज्य सरकार रोजगार देगी. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने यह मुद्दा खूब उठाया है.

Also read:  मध्यप्रदेश में 'धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020' कल से लागू, 10 साल तक की सजा का है प्रावधान

बुधवार को बिहार के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण के चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण के चुनाव 7 नवंबर को होने हैं. नतीजा 10 नवंबर को आएगा.