English മലയാളം

Blog

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक पटना में हो रही है। नई सरकार में भाजपा के सात मंत्री शामिल हैं। इसमें दो उपमुख्यमंत्री- तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी हैं। वहीं मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीवेश मिश्रा सहित पांच अन्य चेहरों को मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर जगह दी गई है। कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी होगा। बिहार सचिवालय में हो रही इस बैठक में विजेंद्र यादव, मुकेश सहनी, संतोष मांझी, मंगल पांडे, रामप्रीत पासवान सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी हिस्सा ले रहे हैं।

Also read:  10 लाख जॉब पर नीतीश का तंज- 'पैसा कहाँ से लाओगे..जेल से? पर तेजस्वी का जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं।’