बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बना ली है। सरकार बनते ही तकरार भी शुरू हो गई। जेडीयू की विधायक ने लेशी सिंह के मंत्री बनाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
बीमा भारती ने कहा कि लेशी सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए नहीं तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। अब इसपर सीएम नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया आ गई है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि हम सरकार में हर किसी को मंत्री नहीं बना सकते। बीमा भारती ने जो कहा है, उससे मुझे आश्चर्य हुआ है। पार्टी की ओर से उनको समझाया जाएगा और अगर किसी का इधर उधर का मन है तो अपना सोच ले। नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट में सभी को पद नहीं दिया जा सकता। हम उन्हें (लेशी सिंह) 2013, 2014 और 2019 में पहले ही पद दे चुके हैं। मैं हैरान हूं कि उन्होंने (बीमा भारती) ऐसा बयान दिया है।
Everyone cannot be given a post in the cabinet. We have already given her (Leshi Singh) a post in 2013, 2014 & 2019. I'm shocked that she (Bima Bharti) has given such a statement. We will talk about this. She shouldn't have said this, it is absolutely wrong: Bihar CM Nitish Kumar https://t.co/7yKGECp9Fh pic.twitter.com/MYLArGXW6F
— ANI (@ANI) August 18, 2022
मंत्रीमंडल में लेशी सिंह को मंगलवार को तीसरी शामिल किया गया। उन्हें कैबिनेट में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है। बीमा भारती इससे नाराज हैं। लेशी सिंह को शामिल करने के कदम की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि लेशी सिंह पर कई हत्याओं का आरोप है और मुझे उन सभी लोगों के नाम पता हैं जिनकी हत्या कर दी गई है। अगर लेशी सिंह मंत्री पद से नहीं हटायी जाती हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।