मुंबई:
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपनी जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है. एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को मंगलवार को फिर से समन जारी करके तलब किया है. एंटी ड्रग एजेंसी ने 16 दिसंबर को अर्जुन राम को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ड्रग्स मामले (Drugs Case) में अर्जुन रामपाल से पहले भी एकबार पूछताछ हो चुकी है. एनसीबी ने अर्जुन रामपाल से कई घंटों तक पूछताछ की थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है.
अर्जुन रामपाल के अलावा उनकी लिविंग पार्टनर गैब्रिएला से एनसीबी ने लगातार 2 दिन 6-6 घंटे की पूछताछ की थी. NCB ने पिछले महीने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली थी. उसके बाद उन्हें एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था. तलाशी के दौरान NCB को अर्जुन के घर से कोई ड्रग्स तो नही मिला था, लेकिन एक ऐसी दवाई के टैबलेट मिले थे, जो NDPS के तहत प्रतिबंधित है. ऐसी दवा के लिए डॉक्टर का परामर्श जरूरी है. उस वक्त NCB सूत्रों ने बताया था कि अर्जुन रामपाल ने उन टैबलेट को पेन किलर के रूप में लेने की बात मानी थी.
हाल ही में एनसीबी ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था. एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने गांजा लेने की बात स्वीकारी थी. एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा भी मिला था. बाद में भारती सिंह और उनके हर्ष को मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से बेल मिल गई थी.