English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए हैं जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. यह आंकड़ा पार करने में 325 दिन लगे. इसी साल 30 जनवरी को देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. पहला देश अमरीका है. भारत में कोरोना के कुल मामले 1,00,04,599 रिकॉर्ड किए गए हैं.

Also read:  Gujarat Civic Body Polls: गुजरात नगर निगम चुनावों में बड़ी जीत की तरफ बीजेपी

देश में अब तक कोरोना के 16 करोड़ टेस्ट भी पूरे हो चुके हैं. इसके साथ ही देशमें रिकवरी रेट बढ़कर 95.46% पर पहुंच गया है जो अब तक सबसे ज़्यादा है. देश में फिलहाल 3.08 फीसदी ही एक्टिव मामले हैं, जो 325 दिनों में सबसे कम है. कोरोना से मौत की दर देश में 1.45 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.14% रिकॉर्ड किया गया है.

Also read:  भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 23,950 नए COVID-19 केस, 333 की मौत

देश में अब तक कोरोना वायरस से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 95 लाख, 50 हजार, 712 है. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 347 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इसके साथ ही अब तक देशभर में कुल एक लाख 45 हजार 136 लोगों की जान जा चुकी है. देश में फिलहाल तीन लाख 8 हजार 751 एक्टिव मामले हैं.  पिछले 24 घंटों में 11,71,868 लोगों की कोरोना जांच हुई है. अब तक देशभर में कुल 16,00,90,514 सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं.