English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन यानी पिछले 24 घंटों में 70,000 से ज्यादा COVID-19 के नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 70,496 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है. इससे, देश में COVID संक्रमितों की कुल तादाद  69,06,151 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 964 मरीज़ों की मौत होने से अब तक 1,06,490 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है.

Also read:  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पार, 19 जुलाई के बाद सबसे कम मौतें

हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 78,365 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो कि नए दर्ज केसों की तुलना में अधिक हैं. अब तक 59,06,069 मरीज़ इस जानलेवा वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 9 सितंबर के बाद पहली बार 9 लाख से नीचे आ गई. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active cases) की संख्या 8,93,592 है.

Also read:  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9355 नए मामले सामने आए 24 व्यक्तियों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट 85.51 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीज़ का प्रतिशत 12.93 फीसद है. डेथ रेट 1.54 प्रतिशत पर है. पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान सक्रमित निकलने की दर 6.03 प्रतिशत है.

टेस्टिंग की बात की जाए तो भारत, अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा परीक्षण करने वाला देश है. टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 11,68,705 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 8,46,34,680 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

Also read:  जो बाइडन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोरोना वायरस का टीका, हुआ सीधा प्रसारण 

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 70,496
अब तक कुल मामले- 69,06,151

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज-78,365
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 59,06,069

 

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 964
अब तक हुई कुल मौत- 1,06,490