पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका मिला है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से टीएमसी के कई सांसदों और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले सुवेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर भाजपा में जुड़ गए थे।
वहीं बीते दिनों टीएमसी के राज्यसभा सांसद और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि राज्य में हिंसा का माहौल है, जिससे उनका दम घुट रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि पार्टी में बोलने के लिए कोई मंच नहीं है।
इसके बाद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए थे और इसे जनता के परिवार जैसी पार्टी बताया था। उन्होंने आगे कहा था कि भाजपा में पार्टी की सेवा के लिए बल्कि जनता की सेवा के लिए काम किया जाता है।
West Bengal: Trinamool Congress MLA Debasree Roy resigns from the party. pic.twitter.com/eSZ0agphra
— ANI (@ANI) March 15, 2021
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांकुड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को हाल ही में चोट लगी है और उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस शासन द्वारा हत्या किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों की तकलीफ का क्या। उन्होंने कहा कि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की टीएमसी के गुंडों ने हत्या कर दी।