English മലയാളം

Blog

मुर्शिदाबाद रेलवे स्टेशन ब्लास्ट के मामले में दो गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इस हमले में ममता सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) सहित 25 लोग घायल हुए थे.घटना मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर घटी जहां से मंत्री जी कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.इस स्टेशन पर कोई सीसीटीवी नहीं है.

स्टेशन पर दो आरपीएफ के जवानों की तैनाती होती है, पर उस इलाके में रेल मंत्री के कार्यक्रम की वजह से घटना के वक्त RPSF के 24 जवान और थे. मंत्री और उनके समर्थक स्टेशन की मेन एंट्री से नहीं, बल्कि ट्रैक से होकर आए. बम फेंकने वाले हमलावर झुंड में 8-10 की तादाद में थे. घटना की जानकारी RPF के जवान ने पुलिस को दी थी, जो उस वक्त घंटने का चश्मदीद था.

Also read:  MP: शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को लिखा खत, महिलाओं का अपमान करने वाले कमलनाथ पर लें एक्शन

बम धमाके की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री घायल मंत्री को देखने अस्पताल पहुंची थीं. पश्चिम बंगाल के  राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर मंत्री जी पर हुए हमले की निंदा करता हूं. इस  घटना से चिंतित हूं, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं .

Also read:  सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार नहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) को पत्र लिखकर उन्होंने ईडी के सामने पेशी के लिए मांगा कुछ समय

घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से अचानक धमाका होता है और चिल्लाने की आवाजें आती हैं.