English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-27 154804

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री शिवराज मामा का बुल्डोजर लगातार बदमाशों के मकानों पर जारी है।

शनिवार को सटई थाना के बूढा में बने अब्दुल समीर उर्फ भैय्या काटर के आलीशान फार्म हाऊस पर बने मकान को भारी पुलिस बल और राजस्व की टीम ने कारवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज कर दिया गया। इस आलीशान मकान की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार भैय्या काटर पर एक दर्जन से ज्यादा मामले थाने में दर्ज है। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास ,धमकी सहित अडी बाजी के कैश दर्ज हैं।

Also read:  आप ने भाजपा पर हमला बोला, दिल्ली में सफाई के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं

 

जानकारी के मुताबिक यह बदमाश अपनी गैंग चलाकर गैरकानूनी गतिविधियां चलाता है। छह महीने से यह शातिर बदमाश हत्या के प्रयास के मामले मे फरार है। पुलिस का कहना यह पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। पांच दिनों में जिला प्रशासन ने एक भूमाफिया , तीन बदमाशों के विरुद्ध anti Mafia के तहत कारवाई की है।

Also read:  आप के नेता तिहाज़ जेल में सिसोदिया की जान को खतरा होने की बात कह रहे