English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-24 121640

उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने ज्वालापुर के स्थानीय निवासी गुलबहार खान की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार नगर कोतवाली में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) व कई अन्य के खिलाफ धारा 153a में मुकदमा दर्ज किया है।

वसीम रिजवी समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिछले दिनों खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयर मैन वसीम रिजवी (वर्तमान नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी) समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Also read:  मध्य प्रदेश मे बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत, 25 घायल

नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि धर्म संसद में वसीम रिजवी और अन्य लोगों ने भड़काऊ भाषण देकर माहौल खराब करने की कोशिश की है।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर वसीम रिजवी व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153-ए में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

धर्म संसद में मौजूद थे बीजेपी के नेता और कई संत
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 24 घंटे में आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने पर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद किया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस धर्म संसद में बीजेपी के नेता और कई संत मौजूद थे। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी का कहना है कि कार्यक्रम नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ था। यदि कोई शिकायत आती है तो उसे कोतवाली नगर में ट्रांसफर किया जाएगा।

Also read:  कुवैत पोस्ट ऑफिस जल्द ही होम डिलीवरी सेवा शुरू करेगा

धर्म संसद के विवादित बयान वायरल 
हरिद्वार के वेद निकेतन में हुई धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने अपने ट्वीटर एकाउंट से इस मामले में ज्वालापुर कोतवाल को शिकायत भेजी है। हालांकि, शिकायत में एचएसओ का नाम चंद्र चंद्राकर नैथानी के बजाय योगेश सिंह देव लिखा है। वहीं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को भी इसकी कापी की है। जबकि यह दोनों अधिकारियों का तबादला हो चुका है।

Also read:  Global Investors Summit 2023: इंदौर में दो महीने में अपोलो का नया हॉस्पिटल होगा शुरू

हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में तीन दिनों तक चली धर्म संसद हुई थी। आरोप है कि समुदाय विशेष के खिलाफ कुछ भाषण दिए गए थे। जिसके बाद इसका वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद आरटीआई और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता साकेत गोखले ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में एसएचओ को शिकायत दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 24 घंटे में आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने पर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद किया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस धर्म संसद में बीजेपी के नेता और कई संत मौजूद थे। कोतवाल चंद्रचंद्राकर नैथानी का कहना है कि कार्यक्रम नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ था। यदि कोई शिकायत आती है तो उसे कोतवाली नगर में ट्रांसफर किया जाएगा।