English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-06 115139

शूटर दादी’ के नाम से चर्चित चंद्रो तोमर के नाम पर नोएडा के सेक्टर-21-ए स्टेडियम में 20 करोड़ रुपये की लागत से 4,450 वर्ग मीटर में शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है।

 

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा (Noida) में एक स्टेडियम में नवनिर्मित शूटिंग रेंज (Shooting Range) का नाम ‘शूटर दादी’ के नाम से चर्चित चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) के नाम पर रखा गया है और बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। नोएडा के इस स्टेडियम में 20 करोड़ रुपये की लागत से 4,450 वर्ग मीटर में शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है।

Also read:  'यूपी में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं',भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा,

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज की विधिवत शुरुआत गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma), नोएडा के विधायक पंकज सिंह और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुई और इस मौके पर शूटर दादी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। नोएडा के सेक्टर-21-ए स्टेडियम में 20 करोड़ रुपये की लागत से 4,450 वर्ग मीटर में शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है।

Also read:  BJP ने मेघालय के 60 और नागालैंड के सभी 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, बीजेपी नागालैंड में सिर्फ 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें बीजेपी ने सहयोगी गठबंधन एनडीपीपी (NDPP) को दी

विधायक की मांग पर CM योगी ने की थी घोषणा

नोएडा शूटिंग रेंज का नाम ‘शूटर दादी’ के नाम पर रखने के लिए जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिसपर करीब सात महीने मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी थी।  21 जून को ही विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने खत में शूटिंग रेंज को दादी में शूटिंग रेंज को दादी चंद्रो तोमर के नाम पर रखे जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा करके महिला सशक्तिकरण को बल दिया जा सकेगा। सही मायने में यह उन्हें श्रद्धांजलि होगी। इस फैसले से उनके नाम को अमरत्व मिलेगा। हमारी आने वाली पीढ़ी उन्हें याद करेगी।

Also read:  धार्मिक असहिष्णुता पर बोले सद्गुरु, कहा-भारत में धार्मिक असहिष्णुता सिर्फ टीवी पर, 10 सालों से नहीं हुआ कोई भी धार्मिक दंगा

पिछले साल 22 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में बनने वाले शूटिंग रेंज को ‘चंद्रो तोमर शूटिंग रेंज’ नाम देने की घोषणा की थी. उल्लेखनीय है कि दादी चंद्रो तोमर बागपत की रहने वाली थीं। वह दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज थीं। पिछले साल 30 अप्रैल को कोरोना वायरस से उनका निधन हो गया था।