English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार और बिग बॉस की रनरअप रह चुकीं सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया था. उनके उस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया था. सना खान  (Sana Khan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का निर्णय लिया था. उनके इस फैसले पर खूब रिएक्शन आए थे. अब सना खान  (Sana Khan Video) ने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो इस्लाम को लेकर बातचीत करती नजर आ रही हैं. हालांकि, उनके इस वीडियो पर फैन्स के कड़े रिएक्शन भी आए.

Also read:  साउथ के सुपरस्टार धनुष की हॉलीवुड में एंट्री, रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'द ग्रे मैन' में आएंगे नजर

 

सना खान  (Sana Khan) इस वीडियो में मेकअप में नजर आ रही हैं और इसी पर यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया. वीडियो में सना खान मेकअप के साथ प्रिंटेड दुपट्टे में दिख रही हैं. लेकिन सना का मेकअप करना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें कुरान पढ़ने की सलाह दी जा रही है. सना खान के वीडियो पर एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा: “क्या कुरान मेकअप की अनुमति देता है?” सना खान के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने उनकी खूब तारीफ की. सना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Also read:  Happy Birthday Rekha: रेखा सेलिब्रेट कर रही हैं अपना 66वां बर्थडे, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से

बता दें कि  सना खान  (Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी. उन्होंने लिखा था: “यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद न बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.”

Also read:  बोमन ईरानी ने लड़कियों के साथ मिलकर बनाया गाना, Over The Rainbow का वीडियो हुआ वायरल