सिद्धू के बिगड़े बोल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चन्नी सरकार को दी गाली
पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, चंडीगढ़ में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान सिद्धू ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। सिद्धू राज्य सरकार द्वारा लेबर कार्ड के वितरण पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल कर डाला। वहीं, अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने सिद्धू की जमकर आलोचना की है।
नवजोत सिंह सिद्धू मीडियाकर्मियों के साथ पंजाब मॉडल को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की वापसी होती है, तो शहरी मजदूरों को रोजगार की गांरटी दी जाएगी। मनरेगा के मॉडल पर शहरों में भी रोजगार की व्यवस्था होगी। इसके तहत कुशल और अकुशल मजदूरों को बराबर तौर पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसी दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए सिद्धू की जुबान फिसल गई और उन्होंने गाली (Navjot Singh Sidhu cuss word) दे डाली. इसके बाद सिद्धू हंसते हुए भी नजर आए।
सिद्धू ने क्या कहा ?
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) सरकार की योजनाओं के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने सिद्धू से राज्य सरकार द्वारा बांटे जा रहे लेबर कार्ड को लेकर सवाल किया। इस सवाल के जवाब में सिद्धू चन्नी सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम को लेकर बात करते करते गाली दे बैठे। उन्होंने कहा, ‘मैं ये कह रहा हूं कि हमारी स्कीम वो नहीं है। हमारी जो अर्बन गारंटी है, किसी ने दी है गारंटी..(फिर सिद्धू गाली देते हैं.).’ इसके बाद सिद्धू ने अपनी आगे की बात कही और मुस्कुराने लगे।
मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाएं तैयार की जाएंगी
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू आगे कहते हैं कि पिछले 25 सालों से हमने अमीरों का जिक्र किया है, लेकिन इस दौरान किसी से भी मजदूरों का जिक्र नहीं किया गया। पंजाब मॉडल के तहत इनका अब जिक्र किया जाएगा। मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सुबह वह मोहाली के मदनपुरा चौक पर पहुंचे, यहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मजदूरों को अभी तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। सिद्धू ने कहा कि लेबर कार्ड के लिए मजदूरों से पैसों की उगाही की जा रही है. लेकिन पंजाब मॉडल में ऐसा नहीं होगा।
Related
- 0 COMMENT
- |
- VIEW COMMENT