English മലയാളം

Blog

मथुरा: 

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों (Farm Laws) को किसानों व खेती के लिए बेहतर बताया. हेमामालिनी सोमवार को मथुरा के वृन्दावन स्थित अपने आवास पहुंचीं. इससे पहले वह बीते वर्ष फरवरी माह में कुछ दिन के लिए मथुरा आई थीं. मंगलवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है. लेकिन विपक्ष के बहकावे में आकर लोग आंदोलन कर रहे हैं.’

Also read:  गुजरातः कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच आज कच्छ में किसानों से बात करेंगे पीएम मोदी

हेमामालिनी ने कहा, ‘वे (आंदोलनकारी किसान) नहीं जानते कि वे क्या चाहते हैं और कृषि कानून में क्या दिक्कतें हैं. इससे ये पता चलता है कि वे इसलिए ऐसा (विरोध) कर रहे हैं क्योंकि कोई उनसे ये करने के लिए कह रहा है.’

Also read:  सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, किसानों को कृषि मंत्री द्वारा दिया ऑफर अभी भी है

कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर हेमामालिनी ने कहा, ‘विपक्ष का काम हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना है. केंद्र सरकार विपक्ष की परवाह किए बिना हर मुद्दे पर अडिग खड़ी है.’ एक सवाल के जवाब में हेमामालिनी ने कहा, ‘टीका लगवाने के लिए मैं अपनी बारी के इंतजार में हूं. देशी टीका लगवाने के लिए उत्सुक हूं.