English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-08-04 151020

सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी पदों पर भर्ती निकाली गई है।

जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। वहीं, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर, 2023 निर्धारित है।

Also read:  सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास शनिवार सुबह मालगाड़ी के बेपटरी हो गई

योग्यता

आर्मी स्कूल के इन पदों के पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी नंबर के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन एवं बीएड किया हो। ट्रेनिंग ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, प्राइमरी टीचर के पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट के साथ बीएड/डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए

Also read:  ''पहले ये कहते थे 100 बच्चियों के साथ हुआ। अब कहते हैं एक हजार बच्चियों के साथ हुआ। क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था रोज?''

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) से होकर गुजरना होगा। ओएसटी का आयोजन 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 को होगा। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में निर्धारित कटऑफ हासिल कर लेंगे उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को टीचिंग स्किल्स एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के मूल्यांकन किया जाएगा। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही सेलेक्ट किया जाएगा।