English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-25 111926

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी बैंक अधिकारियों और शासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी हितग्राही तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य 11 मार्च तक पूरे कर लिये जायें।

 

इस अवधि में लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण स्वीकृत कर सभी में अनिवार्य रूप से ऋण वितरण हो जाये। उन्होंने यह निर्देश यहां सम्पन्न जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि बैंकों में अब 1 मार्च से कार्य समय प्रति दिन सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक रहेगा। पूर्व में यह कार्य समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक था।

Also read:  Global Investors Summit 2023: इंदौर में दो महीने में अपोलो का नया हॉस्पिटल होगा शुरू

योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विभिन्न हितग्राही तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, रिजर्व बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर सचिन सुले, एलडीएम सुनील ढाका, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नागेश चौरसिया तथा एफएलसी राजू फतेहचंदानी सहित अन्य अधिकारी और बैंक मैनेजर मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि सभी बैंक मैनेजर्स और बैंक कर्मी हितग्राहियों और ग्राहकों से सदव्यवहार रखें तथा उनसे विनम्रता के साथ व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं में प्राथमिकता से ऋण वितरित करें।

Also read:  आप का पंजाब में सीएम पर नया दांव, केजरीवाल ने कहा- पंजाब के लोग ही बताएं सीएम का चेहरा

शुक्रवार को मनेगा प्रधानमंत्री स्वनिधि दिवस

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि सभी बैंकों में प्रत्येक शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि दिवस मनाया जाये। इस दिन इस योजना के हितग्राहियों की समस्या सुनकर उनका प्राथमिकता से निराकरण करें। इस दिन इस योजना के हितग्राहियों के ऋण वितरण का कार्य भी विशेष रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिन्होंने ऋण लेकर जमा कर दिया है, उन्हें अगली किस्तों का भुगतान स्वत: कर दिया जाये। बैंकों में उन्हें चक्कर नहीं लगवाये जाये।

Also read:  Book airline tickets, remit money: यूएई का बोटिम एक मुफ्त कॉलिंग ऐप से कहीं अधिक हो गया है