English മലയാളം

Blog

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत और स्वरा भास्कर के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर इन दोनों को एक-दूसरे के साथ कई मुद्दों को लेकर बहस करते हुए भी देखा गया है। बहुत बार यह बहस विचारधाराओं को लेकर भी होती रहती हैं। अब एक बार फिर से स्वरा भास्कर ने कंगना रणौत को लेकर बड़ी बात बोली है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

स्वरा भास्कर ने कंगना रणौत के लिए कहा कि जरूरी नहीं है कि एक अच्छा कलाकार अच्छा इंसान हो सकता है। उन्होंने यह बात हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही है। स्वरा भास्कर ने कहा, ‘जरूरी नहीं है कि एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी हो। मेरे ख्याल से सिर्फ एकमात्र कंगना से ही इस बयान का कोई लेना-देना नहीं है। हां, पहले हमारे बीच काफी बहस हुई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बयान पर दोबारा सोचने की जरूरत है कि एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है।’

Also read:  बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का अनदेखा Video, बोलीं- वह एक सच्ची प्रेरणा...

स्वरा भास्कर ने आगे कहा, ‘हम कई बार यह गलती कर देते हैं, वह इसलिए कि किसी कलाकार ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान या किसी हीरोइक किरदार को अदा किया है। तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं। किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस कलाकार में प्रतीभा है, वह अपने काम में अच्छा है। यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो।’

Also read:  Priya Prakash Varrier लहंगा पहन 'लाल इश्क' गाने पर झमती आईं नजर, Video में दिखा जबरदस्त अंदाज

उदाहरण के साथ अपनी बात रखते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, ‘अभिनय किसी दूसरे पेशे की तरह ही है। जैसे एक डॉक्टर, इंजीनियर या अध्यापक अपने काम में बहुत अच्छे हों, लेकिन वह अच्छे इंसान भी हों, यह जरूरी नहीं। कलाकारों के साथ भी ऐसा ही है। जैसे मैं एक लेखक की बहुत बड़ी फैन हूं। वह एक महान लेखक हैं, लेकिन वह मुझे अब तक मिलने वाले सबसे घटिया इंसान भी हैं।’

Also read:  Soumitra Chatterjee Death: अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान ने सौमित्र चटर्जी को दी श्रद्धांजलि, 'भारतीय सिनेमा का प्रकाश-पुंज चला गया'

स्वरा भास्कर यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, ‘आप एक अच्छे डांसर, गायक, कलाकार, लेखक हो सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह आपके व्यक्तित्व में भी दिखे।’ आपको बता दें कि कंगना रणौत अक्सर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के अलावा बॉलीवुड पर भी बयानबाजी करती रहती हैं। उन्होंने कई अभिनेत्रियों पर भी आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।