English മലയാളം

Blog

jyotiraditya-scindia

आज़ादी की लड़ाई में सिंधिया परिवार के योगदान पर सवाल उठाने वालो को ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिया करारा जवाब

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए बताया कि सिंधिया परिवार का आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि “छत्रपति शिवाजी महाराज ने पहली बार हिंदवी साम्राज्य का झंडा बुलंद किया था, और वो हिंदवी स्वराज का झंडा चाहे नौसेना की बात करे चाहे पैदल सेना की बात करे, उसके आधार पर भारत की एक विचारधारा, हिंदवी स्वराज के आधार पर स्थापित उन्होंने किया। मराठा साम्राज्य, जिसमे सिंधिया, होलकर, गायकवाड, पेशवा ये चार मुख्य परिवार थे जो छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ उस हिंदवी स्वराज की सोच के साथ आगे बढ़े।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई पानीपत की लड़ाई में सिंधिया परिवार की भूमिका

उन्होंने कहा “पानीपत की लड़ाई में विदेशी ताकतों के विरुद्ध 1761 में सिंधिया परिवार के 12 वीरों ने शहादत पाई थी और महंत जी महाराज, मेरे पूर्वज, उनका पैर कटा हुआ था और युद्ध भूमि में घायल होकर वह वहां रहे थे।
उस युद्ध भूमि से उठकर एक पैर के साथ उन्होंने दोबारा अपने सेना तैनात की और उसमे सिंधिया परिवार की महारानियो का भी बहुत बड़ा योगदान रहा, चाहे वो गंगाबाई जी हो, चाहे वो ताराबाई जी हो, जिन्होंने अपने घर के जेवरात बेचे ताकि मराठा सेना दोबारा खड़ी हो सके।”

Also read:  Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की राजनीति सरगर्मी बढ़ी, राहुल गांधी मिशन गुजरात पर, पार्टी को करेंगे मजबूत