English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-01 165907

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमणियन ने उत्तर भारतीयों पर बड़ा और हास्यास्पद आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय छात्र तमिलनाडु में कोरोना को फैला रहे हैं।

 

मा सुब्रमणियन ने कहा कि केलमबक्कम वीआईटी कॉलेज ( Kelambakkam VIT College)और सत्यसाई कॉलेज (Sathyasai college) के हॉस्टल और कक्षाओं में छात्र कोविड से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ उत्तर भारतीय राज्यों में कोविड के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं, ऐसे में वहां से आए छात्रों द्वारा यह बीमारी राज्य में फैल रही है। तमिलनाडु के मंत्री के बयान से विवाद छिड़ सकता है।

Also read:  Delhi Covid-19 Update: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में मिले कोरोना के 344 नए केस

तमिलनाडु में 98 नए मामले

मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,745 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 2,236 लोग रिकवर भी हुए हैं। अगर तमिलनाडु के मामले को देखा जाए तो वहां मंगलवार को 98 नए केस दर्ज किए गए हैं। ऐसे में मंत्री का यह बयान हास्यास्पद लगता है। दिल्ली को छोड़ दें, तो ज्यादातर उत्तर भारतीय राज्यों में सौ से ज्यादा नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में मरीज को कोई परेशानी नहीं होती। ऐसे में यह कहना कि उत्तर भारतीय छात्र तमिलनाडु में कोरोना को फैला रहे हैं, हास्यास्पद और विवादित भी है।

Also read:  कुवैत ने160 फिलिपिन के निवासियों को भेजा वापस

देश में कोरोना केस में मामूली वृद्धि

इसमें कोई शक नहीं कि देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 2,338 मामले सामने आए थे जो एक दिन पहले के मुकाबले 407 ज्यादा थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18,386 हो गई हैं. रोजोनापाजिटिविटी दर भी 0.60 फीसद हो गई है। तम‍िलनाडु में भी मंगलवार को कोरोना के 98 नए मामले सामने आए थे। तमिलनाडु में अब तक 34 लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस मिले हैं। जबकि 38,025 लोगों की कोरोना से जान गई है. ऐसे में सवाल यह है कि जब रोजना हजारों मामले राज्य में सामने आते थे, तब भी उत्तर भारतीय ही जिम्मेदार थे।

Also read:  पंजाब में आम आदमी करेगी मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान, खुद अरविंद केजरीवाल करेंगे नाम घोषित