English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-12 152156

दिल्ली के मदनपुर खादर में निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव होने की खबर है। 

निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस और निगम की टीम पर पथराव किया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान लोगों का समर्थन कर रहे थे। पुलिस ने खान को हिसारत में ले लिया है। लोगों को खदड़ेने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इलाके में तनाव के चलते पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

Also read:  Budget 2023 Highlights: महिलाओं के लिए स्पेशल बचत स्कीम से लेकर सीनियर सीटिजन को बड़ा तोहफा, बजट के 10 बड़े ऐलान

 

कंचन कुंज में निगम ने तीन मंजिला इमारत ढहाई

अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कंचन कुंज में निगम ने तीन मंजिला इमारत को ढहा दिया है। मदनपुर खादर में सुबह से ही निगम की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा था। लोगों का साथ देने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं जेल जाने को तैयार हूं अगर यह गरीब लोगों के घरों को बचाता है। यहां कोई अतिक्रमण नहीं है। अगर कोई अतिक्रमण होता है तो मैं नगर निगम वालों को उनके इस अतिक्रमण विरोधी अभियान में समर्थन दूंगा।

Also read:  महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक, एकनाथ शिंदे पार्टी के 11 विधायकों को लेकर पहुंचे सूरत, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक

अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग में किया था निगम का विरोध

इससे पहले शाहीनबाग में भी निगम की कार्रवाई के दौरान अमानतुल्ला खान ने विरोध जताया था। उनका कहना था कि मेरे अनुरोध पर लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया है। यहां की एक मस्जिद के बाहर ‘वजू खाना’ और शौचालय को पहले पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया था। जब अतिक्रमण ही नहीं है तो वे यहां क्यों आए हैं? सिर्फ राजनीति करने के लिए?

Also read:  खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने रविवार को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर लगे तिरंगा झंडा को उतारा, भारत सरकार ने ब्रिटेन के राजनयिक को किया तलब