English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-11 105837

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है। हालांकि आज सामने आए नए केस बीते दिनों के मुकाबले कुछ कम है। पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के नए केस साढ़े 16 हज़ार से ज्यादा रहे। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 1,30,713 पर पहुंच गई।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,454 हो गई। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है।

Also read:  UAE: 3 किलो सोने का पुरस्कार, 2,000 किराने की वस्तुओं पर छूट की घोषणा हाइपरमार्केट के रूप में भारतीय त्योहार के रूप में की जाती है


पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2,023 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Also read:  पीएम मोदी ने योग दिवस की दी बाधाई, कहा- ‘मैं ‘योगा फॉर ह्यूमेनिटी’ थीम के जरिए योग को मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र, देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Also read:  मॉनसून अब धीरे-धीरे विदा हो रहा है, लेकिन विदाई से पहले इन राज्यों में बरसेगा