English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी (Neha Kakkar Haldi Ceremony) की कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रही है. मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में नेहा कक्कड़ का अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. उनकी यह तस्वीरें उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है. हल्दी की तस्वीरों में नेहा कक्कड़ के साथ टोनी कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह और बाकी दोस्त भी नजर आ रहे हैं.

Also read:  भारत रत्न लता मंगेशकर हुईं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईसीयू वार्ड में भर्ती

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की हल्दी सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरों में वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. पीली साड़ी में नेहा कक्कड़ का लुक भी काफी प्यारा लग रहा है. फोटो में नेहा शानदार अंदाज में पोज करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा नेहा कक्कड़ की मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरें भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फोटो में नेहा कक्कड़ ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं, उनके दोनों हाथों में काफी खूबसूरत मेहंदी भी लग रही है. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ के रोके का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसे खुद बॉलीवुड सिंगहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था.

Also read:  नेहा कक्कड़ के बचपन का Video हुआ वायरल, इस तरह गाती थीं जगरातों में भजन