English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-18 121827

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि बिना मीटर और फिटनेस के चल रहे ऑटो को अब सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा। ऑटो चालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने किराए पर भी रोक लगाई जाएगी।

एआरटीओ एके पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन से निर्देश मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी ऑटो चालकों और एसोसिएशन को मीटर लगवाने और फिटनेस करवाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है जो शुक्रवार को पूरा हो रहा है। ऐसे में अब 21 मई के बाद ऐसे ऑटो और ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also read:  शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए जो फोटो लगाए

4000 ऑटो का जारी नहीं फिटनेस प्रमाण पत्र

जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में फिलहाल 17,684 ऑटो चल रहे हैं, जिनमें 4000 ऑटो ऐसे हैं जिनका फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। ऐसे में ऑटो चालकों को कई बार पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बावजूद फिटनेस नहीं कराई गई है, जल्द ही अब परिवहन विभाग इनके खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है।

Also read:  विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे सुब्रह्मण्यम स्वामी

एसोसिएशन ने मांगा था एक सप्ताह का समय

वहीं ऑटो एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक, 15,000 ऑटो ऐसे भी हैं जिनके मीटर भी नहीं लगे हुए हैं। जिसके लिए ऑटो एसोसिएशन ने परिवहन विभाग के साथ बैठक कर एक सप्ताह का समय मांगा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू का कहना था कि एक सप्ताह का समय बहुत ही कम है। हमें ऑटो में मीटर लगवाने और फिटनेस करवाने के लिए थोड़ा और समय चाहिए। हालांकि अब एआरटीओ डीएम के निर्देश पर आगामी शुक्रवार से अभियान चलाकर कार्रवाई करना शुरू कर देगा।

Also read:  10 लाख जॉब पर नीतीश का तंज- 'पैसा कहाँ से लाओगे..जेल से? पर तेजस्वी का जवाब