English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-21 131542

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक शख्स को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स चाकू लेकर ममता बनर्जी के सरकारी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी काले रंग की कार (WB06U 0277) में सवार था। कार के शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था। आरोपी कार लेकर ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित उनके सरकारी आवास मे घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को चौमुखी मोड़ पर रोक लिया और जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज और आईकार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा कार से चाकू समेत धारदार हथियार भी बरामद किया गया।

Also read:  जीते जी अब कभी नहीं करुंगा बीजेपी से गठबंधन-नीतीश कुमार

जानकारी नहीं मिल पाई है कि बैग में क्या था। कार मेदिनीपुर की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कार को गुरुवार को किराए पर लिया था। आरोपी की पहचान शेख नूर अमीन के रूप मे हुई है, फिलहाल पुलिस मामले में जुटी है।

टीएमसी आज मना रही है शहीद दिवस

बता दें कि आज के दिन यानी हर साल 21 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी शहीदों की याद में विशाल जनसभा का आयोजन करती हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा में राज्य के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता धर्मतल्ला पहुंचते हैं।

Also read:  यूजीसी का सभी कॉलेजों को निर्देश, गणतंत्र दिवस पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में लें हिस्सा

1993 में आज ही के दिन फोटो वाले वोटर पहचान पत्र की मांग पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान 13 कांग्रेस कार्यकर्त्ता मारे गए थे। उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस की एक्टिव मेंबर्स में से थीं। बाद में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का गठन किया। 2011 में राज्य में सत्ता में आने के बाद टीएमसी शहीद दिवस को बड़े स्तर पर मनाने लगी।

Also read:  एमओई के 3,715 कर्मचारियों को 15 मिलियन केडी का अवकाश भत्ता दिया जाता है

आज शहीद दिवस के 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस बार शहीद दिवस पर आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ है। भीड़ को देखते हुए करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 31 डिप्टी कमिश्नर, 8 जॉइंट कमिश्नर, 80 असिस्टेंट कमिश्नर और 150 से अधिक इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि आज होने वाली शहीद दिवस जनसभा के जरिए ममता बनर्जी 2024 आम चुनाव का आगाज करने जा रही हैं।