English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-19 101447

सोमवार को 10 जनपथ में हुई मुलाकात इस हफ्ते की लगातार दूसरी बैठक है। इससे पहले सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को भी हाईलेवल मीटिंग हुई थी, जिसमें प्रशांत कोशोर ने शिरकत की थी।

 

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को लगभग पांच घंटे तक बैठक की। इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, अम्बिका सोनी, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गज नेता शामिल रहे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी व अन्य बड़े नेता लगातार हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं।

Also read:  छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना कार में लगी आग, कार 3 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले

 

मालूम हो, सोमवार को 10 जनपथ में हुई मुलाकात इस हफ्ते की लगातार दूसरी बैठक है। इससे पहले सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को भी हाईलेवल मीटिंग हुई थी, जिसमें प्रशांत कोशोर ने शिरकत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी बतौर सलाहकार इस्तेमाल नहीं करने वाली है बल्कि वह नेता के रूप में काम कर सकते हैं।

Also read:  विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर फिजी में आयोजित हो रहे हिंदी सम्मेलन में शिरकत

 

बता दें कि शनिवार को हुई बैठक में किशोर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी और अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का खाका पेश किया था। इस बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था, “प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष को 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी। जो योजना उन्होंने सामने रखी है, उस पर पार्टी का एक समूह विचार करेगा और एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके बाद इस पर अंतिम फैसला होगा।”

Also read:  अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देने के लिए मंत्रिमंडल से आग्रह