English മലയാളം

Blog

भोपाल : 

मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,041 नए मामले सामने आए जिससे अब तक संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,088 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 20 और व्यक्तियों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,336 हो गयी.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल एवं सीहोर में दो-दो और ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, रतलाम, रीवा, खंडवा, रायसेन, सिंगरौली एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.”

Also read:  भारत में COVID-19 से मरने वालों की संख्या हुई एक लाख से अधिक

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 572 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 394, उज्जैन में 94, सागर में 100, जबलपुर में 151 एवं ग्वालियर में 131 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.”

Also read:  Coronavirus Update: कोरोना के दैनिक मामलों में आई भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 16505 नए मामले

 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 469 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 265, ग्वालियर में 118 एवं जबलपुर में 133 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,30,088 संक्रमितों में से अब तक 1,07,279 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 20,473 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Also read:  Coronavirus India: दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,968 नए मामले

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 2,545 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.